पटना : बिहार की राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. प्रशासन को चुनौती देते हुए अपराधी आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पटना सिटी अनुमंडल के फतुहा थाना क्षेत्र के मुरेरा गांव स्थिति एनएच-30 A का है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
दनियावां का रहने वाला है मृतक
इधर, घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना की पुलिस और डीएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए. वहीं, उन्होंने सड़क पर पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के फरीदपुर निवासी अनुरुद्ध कुमार के रूप में की है.
बाइक आवरटेक कर मारी गोलियां
लोगों के अनुसार मृतक बाइक से फतुहा की ओर जा रहा था. इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक ओवर टेक कर उसे घेर लिया और फिर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.
पुलिस फिलहाल पूरे मामले में भी कहने से बच रही है. डीएसपी का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, दिनदहाड़े एनएच पर हुई इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.