द एचडी न्यूज डेस्क : पटना सिटी स्थित चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर काली स्थान इलाके में 28 वर्षीय युवक रविंद्र उर्फ हंटर को अज्ञात अपराधियों ने तेज धारधार हथियार व गोली मारकर फरार हो गए. सूत्रों की माने तो यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. रविंद्र श्रेया उर्फ रोमा नामक युवती से प्यार करता था, लेकिन रोमा के परिजन रविंद्र को पसंद नही करते थे.
पिछले दिनों भी रविंद्र के साथ रोमा के भाई के साथ मारपीट हुआ था. मृतक रविंद्र के परिजनों का कहना है कि रविंद्र की हत्या रोमा के भाई ने किया है. गौरतलब है कि रविंद की हत्या अपराधियो ने घर में घुसकर हत्या कर दिया. वहीं हत्या की खबर सुन पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट