द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पटनासिटी में मोटरसाइकिल से खेत जा रहे किसान को अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके सेअपराधी फरार हो गया. पटनासिटी में रात के सन्नाटे में अपराधी एक बार फिर कहर बनकर टूटे हैं. जी हां राजधानी में एक बार फिर से अपराधियों ने एक किसान को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पवन नाम का किसान जो कि मेहंदीगंज का रहने वाला है. वह अपने मोटरसाइकिल से अपने खेत दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली में जा रहा था. जैसे ही पवन महुली रोड में पहुंचा पहले से घात लगाए अपराधी ने किसान पर चाकुओं से प्रहार कर गोद दिया. जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. पवन को शरीर के तीन जगह चाकू सीने और पेट में मारा गया है.
हालांकि घटना की सूचना लोगों के माध्यम से पुलिस को जैसे ही मिली मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में लग गई. मौके पर एएसपी फतुहा भी पहुंचे. हालांकि हत्या करने के पीछे हत्यारे के क्या मक्सद था. अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल घटना के बाद से अपराधी फरार बताए जा रहे हैं.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट