आरा : बिहार के आरा जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के दियारा इलाके का है, जहां सोमवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने ट्रैक्टर पर तिलहन लादकर घर लौट रहे पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को गोली मार दी. इस घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में फुहां गांव निवासी 60 साल के दिनबंधु बिंद और उनके 35 साल के बेटे विष्णु बिंद और 28 साल के भगवान बिंद शामिल हैं. घटना के संबंध में दिनबंधु बिंद ने बताया कि उन्होंने बड़हरा थाना क्षेत्र के चौरासी गांव निवासी यमुना राय से दस बिगहा खेत मालगुजारी पर लिया था, जिसमें उन्होंने तिलहन बोया था. बीती रात वो तिलहन काटकर ट्रैक्टर पर लोड कर अपने दो बेटों और तीन अन्य लोगों के साथ वापस घर लौट रहे थे.
इसी बीच दियारा के समीप दस की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और ट्रैक्टर पर बालू लादकर ले जाने का झूठा आरोप लगाकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग होते ही ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग भाग खड़े हुए. जबकि फायरिंग के दौरान ट्रैक्टर पर मौजूद तीनों लोगों को गोली लग गई.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर, घटना संज्ञान में आने के बाद एसडीपीओ पंकज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों के बीच आपसी रंजिश चली आ रही थी, इसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की जांच जारी है. अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी.