बेगूसराय : जिले में क्राइम कंट्रोल की सारी कवायद पूरी तरह से फेल हो गई है. यहां लॉकडाउन के दौरान भी अपराधी बदमाश ताबड़तोड़ आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलीबारी कर चार लोगों को भून डाला. जिसमें दो महिला की मौत हो गई तथा एक महिला एवं एक पुरुष घायल हो गए हैं. पहली घटना डंडारी थाना क्षेत्र की है. जहां की पहले से घात लगाए अपराधियों ने आटा मिल पर गेहूं पीस रही दो महिला की गोली मारकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरे महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतका की पहचान महीपा टोल पंचायत के हरदिया निवासी सागर सिंह की पत्नी रीता देवी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि सागर सिंह की पत्नी अपने आटा मिल चक्की पर आटा पीस रही थी. उसी दरमियान तीन संख्या में अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें दो महिला को गोली लग गई एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. वही दूसरी घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव में हुई है. जहां बेखौफ अपराधियों ने पति-पत्नी को गोलियों से भून डाला. जिसमें पत्नी प्रमिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति मधुसूदन महतों गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं घायल पति के इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि पति पत्नी को अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मार दी और अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए चलते बने. जब गोली आवाज सुना तो घर वाले ने दौरा तो देखा कि दोनों पति-पत्नी खून से लथपथ गिरा पड़ा हुआ है. परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए लाया गया. जहां रास्ते में ही पत्नी की मौत हो गई. वहीं पति की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि नावकोठी थाना क्षेत्र का समसा अपराध की राजधानी के रूप में चर्चित है. यहां सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन दिनदहाड़े अपराधियों ने महिला मुखिया हेमा मौर्य को भून डाला तथा लंबे समय से चले आ रहे वर्चस्व की जंग में 40 से अधिक लोगों की हत्या हो चुकी है. चर्चा है कि गुरुवार की शाम भी मधुसूदन महतों के घर के आस-पास बदमाशों ने फायरिंग की थी. फिलहाल दो हत्या से सनसनी फैल गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट