PATNA : इस वक्त की बड़ी राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां अपराधियों का मनोबल अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है. आये दिन पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच पटनासिटी में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है. जिसमें एक गोली युवक को लग गई. फिलहाल, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि, यह मामला पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के सदर गली इलाके की है. वहीं, जिन्हें गोली मारी गई है, उनकी पहचान देवी चौधरी के रूप में हुई है. फायरिंग की सूचना पाते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल देवी चौधरी को इलाज के लिए NMCH भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इस घटना को लेकर घायल देवी चौधरी की बेटी ने एक युवक पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. देवी चौधरी की बेटी ने कहा कि, कुछ महीने पहले उसके भाई को भी मार दिया गया था. वहीं, अब उसके पिता पर भी फायरिंग कर दी गई है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही इस मामले से जुड़े खुलासे किये जायेंगे.
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट