PATNA/DANAPUR: दानापुर में एक बार फिर अपराधियों का वर्चस्व देखने को मिल रहा है जहां अपराधी लगातार घटना पर घटना अंजाम दे रहे हैं। आज फिर एक दुकान पर अपराधियों ने रंगदारी करते हुए फायरिंग किया, जिसमें राजा नाम का युवक घायल हो गया है। घटना इमलितल मोड़ के पास की है।
बताया जाता है कि दुकान मालिक गुलाम रब्बानी द्वारा 2018 में राजू उर्फ कालिया पर रंगदारी करने और फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया था। उसी मामले में कालिया एक बार फिर से गुलाम रब्बानी को केस हटाने को लेकर के धमकी दे रहा था। जब केस नहीं हटाने को बोला तो उसके दुकान पर फायरिंग करने लगा।
आपको बता दें कि अपराधी 8 के संख्या में हेलमेट पहन के आए थे और फायरिंग किया दुकान में लगभग 2 गोली फायरिंग किया। जिसमें गोली राजा नाम के युवक को लग गया और वह घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कालिया को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि इसका अपराधिक इतिहास भी है फिलहाल मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
मामले को लेकर इमलितल के रहनेवाले गुलाम रब्बानी ने बताया कि 2018 में हमने कालिया पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया था। उस समय भी हमारे ऊपर गोलीबारी किया था आज फिर जब हम नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में गया उसी दौरान वह हमें जान से मारने के लिए मस्जिद में पहुंच गया। लेकिन रास्ते से भागकर थाना पर आ गए और शिकायत दर्ज कराया हमारे दुकान में भी गोलीबारी किया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और मामले की गहनता से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट