द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी में अपराधियों ने एक बार फिर से खुलेआम दिनदहाड़े बड़ी चुनौती दी है. हथियार से लैश तीन की संख्या में आए अपराधियों ने अपने आपको पुलिस का अधिकारी बता होटल संचालक रंजय सिंह को बरगलाकर एक लाख रुपए की डिमांड कर रहा था. होटल संचालक रंजय सिंह के पैसे देने से इंकार करने पर पिस्टल निकाल लूट की वारदात का असफल प्रयास किया है. ताजा मामला पटना के जककनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया स्टेशन के समीप ओम साईं होटल का है. जहां शनिवार के बिच दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने का असफल प्रयास किया है.
दरअसल, होटल संचालक के परिजनों ने घटना की जानकारी जककनपुर थानाध्यक्ष के मोबाइल पर दी. जिसके बाद खुद थानाध्यक्ष ने होटल संचालक के मोबाइल पर संपर्क साधा अपराधियों ने पीड़ित होटल संचालक के मोबाइल पर थाना के नंबर से कॉल देख अपराधियों ने पीड़ित दुकानदार का मोबाइल छीन फरार हो गया है. गनीमत रही की सही समय पर परिजनों और थाना द्वारा लिए एक्शन से अपराधियों के होश उड़े. बिना किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिए फरार हो गए. हालांकि घटना की तहकीकात और अपराधियों को चिन्हित करने पुलिस की टीम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट