द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों का तांडव जारी है. बेलगाम अपराधियों ने पुलिस की तमाम सुरक्षा को धत्ता बताते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. ताजा मामला पटना का है. पटना से सटे ग्रामीण इलाके में अपराधियों ने सरेआम दो लोगों को गोली मारी है. घटना दुल्हिन बाजार इलाके की है जहां सोमवार को दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया गया.
बता दें कि पटना के दुल्हिन बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. गंभीर रूप से घालय लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से दुल्हिन बाजार में हड़कंप की स्थिति मच गई.
जानकारी के मुताबिक जमीन के पुराने विवाद को लेकर हुई इस घटना में अपराधियों के निशाने पर एक युवक था लेकिन वह भाग निकला. इस दौरान गाड़ी ठीक कराने आए एक युवक को गोली लग गई जबकि दूसरे युवक को उसी के घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार दी जहां युवक छिपने के लिए भागा था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सरेआम हथियार लहराते हुए फरार हो गए.