द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लॉकडाउन के बावजूद भी आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सूबे में अपराधी लगातार बेखौफ हो कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के बांका जिले का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े दो कारोबारी को गोली मार दी. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. यह घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के सिमराकोला पहाड़ के पास की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सज्जन साह बांका के हनुमान हाट से मिठाई बेचकर घर लौट रहे थे जबकि बाबू मंडल मछली बेचकर घर लौट रहे थे. इस दौरान ही बाइक सवार अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही सज्जन साह की मौत हो गई. घायल सीताराम को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. बताया जा रहा है कि दोनों कारोबारी जन्दाहा के रहने वाले हैं. एक कारोबारी मिठाई तो दूसरा मछली का कारोबारी है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.