दिव्यांशु रमन, मोतिहारी
मोतिहारी: लॉक डाउन में भी अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। प्राप्त खबर के अनुसार जिले के हरसिद्धि में हत्या कर एक व्यक्ति के शव को फेंका गया था। पूरी घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत के गोईठाहां हाई स्कूल के पास की है। जहां ग्रामीणों ने झाड़ी में शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई।
ग्रामीणों की माने तो हत्या कर और हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के नियत से शव को यहां फेंका गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं इलाके में शव मिलने के बाद सनसनी फैली हुई है। वही पुलिस इस घटना को लेकर अलर्ट पर है और जांच में जुटी हुई है।