बांका जिले के नबादा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को पुलिस ने दो देशी कट्टा तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरप्तार किया l पुलिस अधीछक अरबिंद कुमार गुप्ता ने बताया पुलिस को गुप्त सुचना की नबादा थाना क्षेत्र मे भागलपुर जिले के कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आ रहे है पुलिस ने बाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसे दो मोटरसाकिल पर सबार पांच लोग भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने एक मोटरसाकिल को को पीछा कर पकड़ लिया जिसकी तलाशी लेने पर दो देशी कट्टा तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया जबकि दो अन्य अपराधी भागने मे सफल हो गये जिसकी गिरप्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.