कटिहार : जिले में दिनदहाड़े अपराधियों के बीच चली गोली में एक के सीने में गोली लगी. घटना नगर थाना क्षेत्र के रामपारा मोहल्ले की है. अपराधी सलीम डॉन जो पूर्व से डकैती और रंगदारी जैसे मामले में आरोपी है. सलीम और अन्य अपराधियों के बीच गोली चली. जिसमें एक गोली सलीम डॉन के सीने में लगी. गोली लगते ही सलीम खुद से सदर अस्पताल पहुंचा. जहां सलीम को डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
आपको बता दें कि गोली लगे सलीम खुद से एम्बुलेंस के पास आया और एम्बुलेंस के अगले सीट पर सवार होकर इलाज के लिए ले जाया गया. मौके पर पुलिस पहुंचकर बयान दर्ज कर ली है. जिसमें सलीम ने दो लोगों को नामजद बनाया है. और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, रामपारा चौक पर एक सलीम डॉन थे जो पूर्व के डकैती और रंगदारी वगैरह कांड में आरोपित रहे हैं. अभी वांछित नहीं थे, तो उनको गोली मार दिया गया है. इस संबंध में वो हॉस्पिटल में वे इलाजरत हैं. उनके द्वारा बयान दिया गया है. जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है. हमलोग शीघ्र ही उसको गिरफ्तार करेंगे.
सोनू चौधरी की रिपोर्ट