सीतामढ़ी : जिले में तीन कट्ठा जमीन को लेकर एक वृद्ध की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम विलास साह है जो अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान अपाचे सवार अपराधियों ने उनके चेहरे पर गोली मार दी और घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गई. हत्या की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है नानपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है. मौके पर पहुंचे इलाके के राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम है और पुलिस अपराध रोकने में पूरी तरह नाकाम दिख रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराध पर लगाम लगाना चाहिए ताकी निर्भीक होकर अपराधी हत्या जैसी वारदात को अंजाम न दे और अपराध पर रोक लग सके.

आसपास के लोगों का कहना है कि उन्होंने अपराधी को नहीं पहचाना. हत्या को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट