पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर गांव में अपराधी ने एक 62 वर्षीय वृद्ध को गोली मार कर फरार हो गया.आनन-फानन में परिजनों के द्वारा घायल को ईलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया.घायल वृद्ध की पहचान देवेन्द्र शर्मा के रुप में बताया गया है.घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे का बताया जा रहा है.जानकारी के अनुसार जख्मी वृद्ध बरामदे में सोया हुआ था.सुबह करीब चार बजे शौच के लिए बरामदे से नीचे सड़क पर आया, इसी क्रम में अपराधी ने उसे गोली मार दी,और फरार हो गया.ग्रामीणों ने बताया की अपराधी घटना का अंजाम देने के बाद गांव से बाहर निकलते वक्त भी हवाई फायरिंग किया.कहा की जख्मी का आज गृह प्रवेश था.घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
घटना स्थल पर एक जिंदा गोली भी देखा गया.घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है.गौरतलब है कि विगत दस दिन पूर्व ही इसी गांव के एक युवक को अपराधी ने गोली मार दी,जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया.इधर घटना के बाद पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापामारी शुरु कर दी है.थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया की अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.