सीतामढ़ी : जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है. सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के बेलमोहन गांव में सोमवार की देर शाम पंसस मो. जफीर के 25 वर्षीय पुत्र मो. आमिर अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसको आनन-फानन में पीएचसी में भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी के प्रसिद्ध नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल डॉ. वरूण कुमार के यहा भर्ती करवाया है जहां इलाज चल रहा है. इधर, स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम में इफ्तार के बाद मस्जिद के समीप रखे बांस को हटाने के लिए गांव के ही दामाद मो निहाल से विवाद हुआ. इस दौरान दोनों ओर से लाठी डंडा भी चलने लगा. इसके बाद पैतृक घर झझिहट से कुछ लोगों को सूचना दी. जिसके बाद चार अज्ञात लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक गोली मो. आमिर के पेट में लग गई है. मामला आपसी विवाद का ही बताया जा रहा है. घटना को लेकर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट