द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के अधिकारी भी शायद अल्पमत और बहुमत की भाषा अच्छी तरह समझते हैं. यही वजह है कि यहां क्राइम अनकंट्रोल है. बहुमत वाली नीतीश सरकार और अल्पमत वाली नीतीश सरकार में आए दिन फर्क साफ दिख रहा है. लगातार हत्याओं का दौर जारी है. शनिवार की रात भी बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घांघ पंचायत के केवल विगहा गांव में बेखौफ अपराधियों ने जदयू छात्र नेता को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिसे आनन-फानन में परिजनों द्वारा पटना के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. और वहीं उसका इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात 11:30 बजे के लगभग फायरिंग की आवाज सुन जैसे ही जदयू छात्र नेता घर का दरवाजा खोल बाहर निकले पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके जबड़े में लगी है. घटना के संबंध में पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. घटना में शामिल जख्मी के निकटतम संबंधी को बख्तियारपुर पुलिस गिरफ्तार कर जांच पड़ताल कर रही है. गोलीबारी में घायल आलोक तेजस्वी छात्र जदयू उपाध्यक्ष बताए जाते हैं. इस तरह देखें, तो राज्य में जब सत्ता संपोषित व्यक्ति भी सुरक्षित नहीं है, तो अन्य लोगों की तो बात ही दीगर है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट