रांची : ओरमांझी के जंगल में मिली युवती की सिर कटी लाश के मामले में रांची पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट कराया. इस दौरान पुलिस मुख्य आरोपी शेख बिलाल को लेकर घटनास्थील पर पहुंची और सीन को रीक्रिएट कराया. इसी के आधार पर पुलिस अपनी एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी. अपराध को किस तरह से अंजाम दिया गया है इसे समझने के लिए पुलिस हर छोटे-बड़े बिंदु को नए सिरे से परखना चाहती है. युवती की हत्यास के बाद उसका धड़ ओरमांझी के पलाश पतरा जंगल में मिला था, वहीं कटा हुआ सिर चंदवे बस्ती से बरामद हुआ था.
घटनास्थल पर पुलिस ने आरोपी बिलाल से कई सवाल किए. जानकारी के अनुसार वो पुलिस के हर सवाल का जवाब दे रहा है. इससे पहले शेख बिलाल को रांची पुलिस ने गुरुवार को ओरमांझी के पांचा गांव से गिरफ्तार किया. उसने युवती की हत्या की बात कबूल ली है. इससे पहले 12 जनवरी पुलिस ने बिलाल की पत्नी और बेटे को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि बिलाल और उसकी पत्नी ने मिलकर युवती की हत्या की और सिर काट कर उसे खेत में गाड़ दिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट