द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में सीआरपीएफ की बेटी को कोचिंग जाने के क्रम में अगवा किया गया. मामला राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता सीआरपीएफ की विधवा पत्नी का जिसकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी का है. बीते नौ मई को दिनदहाड़े अगवा करने की लिखित शिकायत रुवासपुर थाना में दर्ज कराया गया है.
बताया जा रह है कि पीड़िता की माने तो डीआरपीएफ पति के गुजर जाने के सदमे में उसकी तबियत काफी खराब रहने लगी. जिस दौरान रूपसपुर इलाके के घर से वो अपने मायके जककनपुर इलाके में चली गई जहां उसके पड़ोस में रहने वाले युवक जैकी उर्फ़ आशुतोष से पीड़िता की जान पहचान हुई. पीड़िता मां की माने तो उसकी तबियत खराब रहने का फायदा जैकी उर्फ़ आशुतोष ने उठाया और नाबालिक 15 वर्षीय छात्रा को अपने प्रेम जान में फंसाकर उसकी अश्लील फोटो खींच उसे और उसकी मां से रुपए ऐंठना शुरू कर दिया.
पीड़ित मा ने बताया कि नाबालिक छात्रा ने बदनामी के डर से उसे 10 लाख रूपए अपनी मा से चुपके जैकी उर्फ़ आशुतोष के अकाउंट में किस्तों में ट्रांसफर दे दिए. जिसकी भनक पड़ते ही पीड़ित मां ने अपनी बेटी को डांटा पूछे जाने पर नाबालिग ने सारी कहानी अपनी मां को बताई. आरोपी जैकी यहां तक भी चुप नहीं बैठा और पीड़िता के बेटी की अश्लील फोटो का वायरल करने की धमकी देकर परेशान करता रहा और रुपए की डिमांड करने लगा. जिसके बाद बीते नौ मई को अचानक कोंचिग के लिए निकली नाबालिक घर से मोटी रकम लेकर निकली और गायब हो गई है.
दरअसल, इस पूरे मामले पर पीड़िता की शक की सुई आरोपी जैकी पर टीकी है. जिसको लेकर रुपएमसपुर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार ने बताया कि मामला अपहरण का दर्ज कर लिया गया है. मामले की अनुशंधान जारी है. प्रथम दृष्टया मामली प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. बच्ची नाबालिग है, मामले की गंभीरता क देखते हुए आगे की कार्रवाई जारी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट