बिहार में वारदात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ल रहा है. आरा में एक बार फिर से लॉकडाउन के बीच गोलीबारी हुई है. खबर के मुताबिक आरा में आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में 2 लोगों को गोली लगी है. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है जबकि दूसरे शख्स की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल शख्स का आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला सहार थाना के एकवारी गांव का है. इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है और अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.