बोकारो :- औरैया हादसे में मारे गये मजदूरों का शव सोमवार को बोकारो पहुंचा. यहां चास के आईटीआई मोड़ पर सभी 11 शवों को सेनिटाइज किया गया. फिर यहां से गांव से भेजा गया. सभी मजदूर एक ही पंचायत के रहने वाले थे. गोपालपुर के पांच, खीराबेड़ा के पांच और एक मजदूर बाबूडीह गांव का रहने वाला था. शवों के गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिवार की महिलाएं शव देखना चाहती थीं. लेकिन शवों से दुर्गंध आने के कारण प्रशासन ने उन्हें देखने नहीं दिया. बारी-बारी से सभी शवों का अंतिम संस्कार डीडीसी, एसडीओ समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया.
बोकारो से राकेश सिन्हा की रिपोर्ट