ऑस्ट्रेलिया : कोरोना वायरस की वजह से पिछले लगभग तीन महीने से बंद पड़ा क्रिकेट अब धीरे-धीरे मैदान में लौटने की तैयारी में है. पिछले महीने विंसी प्रीमियर लीग जैसे छोटे टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी होने जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में घरेलू टी-20 टूर्नामेंट ‘सीडीयू टॉप एंड टी-20’ टूर्नामेंट खेला जाएगा.
6-8 जून के बीच खेले जाएंगे 15 मैच
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्थानीय टूर्नामेंट शनिवार छह जून से सोमवार आठ जून के बीच खेला जाएगा. इसमें डार्विन प्रीमियर ग्रेड से जुड़े सात क्लब मैदान में उतरेंगे और सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मुकाबला खेलेंगी. इसमें आठवीं टीम एक इन्विटेशनल इलेवन होगी. ये मैच मरारा क्रिकेट ग्राउंड, गार्डन्स ओवल और कजेलीज ओवल में खेले जाएंगे. सेमीफाइनल और फाइनल मैच आठ जून को खेले जाएंगे. सभी मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे और दोपहर 2.30 बजे से शुरू होंगे.
चार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी और एनटी क्रिकेट ने मैचों के प्रसारण के लिए समझौता किया है. इसके तहत सेमीफाइनल और फाइनल समेत कुछ मैचों का प्रसारण MyCricket के फेसबुक पेज पर किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया था अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले सप्ताह ही अपनी ही जमीन पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कार्यक्रम जारी किया था, जिसकी शुरुआत अगस्त में जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से होनी है. ऑस्ट्रेलिया के डॉमेस्टिक समर में भारतीय टीम का दौरा भी शामिल है. भारतीय टीम दो बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जिसमें अक्टूबर में तीन टी-20 मैच की सीरीज शामिल है, जबकि दिसंबर और जनवरी में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज पर सबकी निगाहें हैं.