RANCHI: राजधानी रांची के नगड़ी थानाक्षेत्र के दलादली चौक में बुधवार (26 जुलाई) रात माकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) नेता सुभाष मुंडा को उनके कार्यालय में घुसकर गोली मार दी गई। कहा जा रहा है कि मुंह में गमछा लपेटे हुए दो अपराधी ने बुधवार रात करीबन 8 बजे भाकपा कार्यालय में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। बदमाशों ने सुभाष मुंडा को 7 गोलियां मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। और अपराधी मौके देखकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर सुभाष मुंडा के परिजन और स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद अफरातफरी मच गई। गोली मारकर हत्या के विरोध में ग्रामीण सड़क पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दलादली चौक को जाम कर दिया। दलादली चौक में शराब दुकान में घुसकर उसे आग लगा दिया। वहां आसपास के दर्जनों झुग्गी-झोपड़ी में भी आग लगा दिया। देर रात तक उग्र भीड़ सड़क पर जाम कर विरोध करती रही।
आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करे। साथ ही गुरुवार (27 जुलाई) को रांची बंद का भी ऐलान किया। 21 पड़हा सरना समिति, राजी पड़हा सरना समिति और आदिवासी छात्र संघ ने कहा कि पुलिस तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाए।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट