खगड़िया:-बिहार में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जाता मामला खगड़िया का है जहां जिले के चौथम प्रखंड के सीपीएम अंचल कमेटी सदस्य राधे सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. राधे की हत्या घात लगाये अपराधियों ने उस वक्त कर दी जब वो साइकिल से चौथम बाजार से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों नें तिलैया चौक के पास उनको गोली मार दी. गंभीर हालत में राधे को खगड़िया के सदर अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जैसे ही लोगों को राधे सिंह की हत्या की सूचना मिली सीपीएम के कई बड़े नेता सदर अस्पताल पहुंचे. हत्या के बाद सदर डीएसपी भी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे.
दो महीने के दौरान जिले में लेफ्ट के दो बड़े नेताओं की हत्या हो चुकी है. पिछले 11 अप्रैल को अलौली में सीपीएम के वरिष्ठ नेता जगदीश चन्द्र बसु की भी अपराधियों नें गोली मारकर हत्या कर दी थी. जगदीश चन्द्र बसु सामाजिक कार्यकर्ता थे और पंचायत में असामाजिक तत्वों का विरोध करते थे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतान पड़ा था. पुलिस ने इस केस में हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं दूसरी घटना राधेश्याम सिंह की हत्या को लेकर हुई है.
दूसरी तरफ जिले में खगड़िया से अनिश की रिपोर्ट कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि को पुलिस ने एक एनकाउंडर में ढेर कर दिया. पुलिस को कई मामलों में दिनेश की तलाश थी. गुप्त सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने नवगछिया के नारायण दियारा इलाके में दबिश दी और मुठत्रेड़ में दिनेश को मार गिराया