PATNA : आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार की सियासत में उबाल है। बता दें सरकार ने जब से पूर्व सांसद आनंद मोहन के साथ साथ 27 लोगों को रिहा करने की घोषणा की है। तब से इसको लेकर बिहार में सियासत गर्म है। वहीं आज आनंद मोहन की रिहाई होने वाली है। ऐसे में सीपीआई माले के केंद्रीय कमेटी के सदस्य कुमार परवेज ने कहा कि जब सरकार ने 27 लोगों की रिहाई की घोषणा की है।
तो टाटा बंधुओं में जो लोग जेल में बंद 70 सालों से अपनी उम्र को काट चुके हैं। उन्हें भी रिहा किया जाए। साथ ही शराबबंदी वाले कानून में शराब को लेकर जो लोग पकड़े गए हैं। गरीब दलित उन्हें भी रिहा किया जाए। वहीं कुमार परवेज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार सिर्फ चुनिंदा लोगों को क्यों रिहा कर रही है।
अपने बयान को जारी रखते हुए कुमार परवेज बोले यह कहीं से उचित नहीं है। इसको लेकर 28 अप्रैल को हमारे विधायक सीपीआई मालिक और सीपीआई माले के नेता कार्यकर्ता धरना पर बैठेंगे और इसका विरोध करेंगे। बता दें कुमार परवेज ने कहा सीधे तौर पर जो टाटा बंधुओं में गिरफ्तार जेल में बंद है। उन्हें सरकार रिहा करें।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट