PATNA : राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइयां फ्रन्ट के तत्वधान में भाकपा माले के तरफ से आज रसोइयों ने गर्दनीबाग में प्रदर्शन जारी रखा। आपको बता दें कि ,रसोइयों ने मोदी सरकार पर भी हल्ला बोलते हुए कहा कि , दिल्ली हो या गुजरात हो हर जगह रसोइयों का वेतन 8000 ऊपर होता है। लेकिन बिहार में 1600 वेतन है। साथ ही रसोइयों ने कहा कि, हमारा वेतन 21000 होना चाहिए इतनी महंगाई में हम अपना घर नहीं चला पा रहे हैं।
जिसमें बिहार राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवाहर कर रही है। वहीं बता दें ,कुछ दिन पहले ही दो दिवसीय रसोइयों का ‘ भुखमरी मिटाओ अधिकार दिलाओ महाधरना ‘ संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल के नेतृत्व में गर्दनीबाग पटना में शुरू हुआ था।
वहीं, संगठन के संस्थापक-सह- राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने कहा था कि, वर्तमान समय में रसोइयों की हालत सही नहीं है। वर्तमान में मिलने वाला मानदेय 1650/- (एक हजार छः सौ पचास रुपये) इस भीषण महंगाई में ऊट के मुह में जीरे के समान और मिलने वाला मानदेय भी रसोइयों को समय से नहीं मिलता है, जिसके कारण रसोइयाँ भुखमरी की शिकार हो रही है।
पटना से शालिनी सिंह की रिपोर्ट