द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन जारी है. भाकपा माले के नेता सरकार के खिलाफ आज पटना के जीपीओ गोलबंर से बुद्धा स्मृति पार्क तक प्रदर्शन करते दिखे. भारी संख्या में भाकपा माले के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. माले विधायक सुदामा प्रसाद के नेत्तृव में कई नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
आपको बता दें कि भाकपा माले के द्वारा सीएम नीतीश कुमार का पुतला जलाया गया. भाकपा माले का कहना है कि तीनों काला कानून और बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक सरकार लाना चाह रही है. हमलोग लाने नहीं देंगे. उनका कहना है कि जो फुटपाथ दुकानें है उसको सरकार हटा रही है. बिहार में विकास और तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को सदन से लेकर सड़क तक विपक्ष घेरने का काम कर रही है. इसी क्रम में भाकपा माले की ओर से आज नीतीश कुमार के पुतला भी जीपीओ गोलंबर के पास जलाया गया. सभी बिहार के खिलाफ नारे लगाते दिखाई दिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट