जीवेश तरूण, बेगूसराय
बेगूसराय: भाकपा माले ने शनिवार को अनोखा प्रदर्शन कर शोक और धिक्कार दिवस मनाया। इस मौके पर भाकपा नेता दिवाकर कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान नरसंहार हुआ है। इसमें मोदी सरकार की घोर आपराधिक लापरवाही के कारण ही महाराष्ट्र में रेलवे ट्रेक पर 17 लोगों की मौत हुई है और उसी तरह विशाखापटनम में गैस रिसाव लीक के कारण 11 नागरिकों की मौत हुई है और 800 लोग अस्पताल में भर्ती है।
इसलिए इसे हम मौत नहीं मानते, यह हत्या है। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार मृतक के आश्रितों को 20-20 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे। साथ ही आपराधिक लापरवाही के कारण रेलवे विभाग और सरकार पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो। गैस रिसाव की वजह से हुए नुकसान की वजह से इस कम्पनी पर मुकदमा दर्ज हो और उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाय।