झारखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक अच्छी खबर दी है. उन्होंने बताया है कि इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए दिल्ली की तरह झारखंड की राजधानी रांची में भी प्लाज्मा थेरेपी के जरिये कोरोना पॉजिटिव लोगों का इलाज शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में इसका उद्घाटन करेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.