कोरोना को लेकर एम्स के डायरेक्टर ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जून-जुलाई में कोरोना अपने चरम पर होगा। एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जांच नमूने की डाटा का अध्ययन करने के बाद यह कहा जा सकता है कि जिस तरह से भारत देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह बीमारी जून-जुलाई में अपने चरम पर होगी। रणदीप गुलेरिया ने यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआइ को दी है।
एएनआइ से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना के डाटा का अध्ययन हम कई तरीकों से कर रहे हैं। डाटा के अध्ययन से यह बात तो साफ है कि अब यह लग रहा है कि जिस हिसाब से यह बीमारी बढ़ रही है उससे यह कहा जा सकता है कि बीमारी अगले एक दो महीने (जून-जुलाई) में अपने चरम पर होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए कई फैक्टर भी काम करेंगे।
श की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस बीमारी से संक्रमितों की संख्या 52952 पहुंच गई है। इससे ठीक होने वालों की संख्या 15266 है जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, कोरोना संक्रमित के एक्टिव मामलों की संख्या 35902 है जबकि 1783 लोगों की कोरोना के चलते जान जा चुकी है। देश भर में कोरोना के कारण लॉकडाउन चल रहा है। यह तीसरा लॉकडाउन 17 मई तक रहेगा।