विश्व भर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी (Corona Epidemic) ने बिहार के 20 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है. शुक्रवार को कोरोना (Coronavirus) ने बिहार के दो नए जिलों औरंगाबाद और मधेपुरा में दस्तक दी और वहां भी पॉजिटिव मरीज मिले. इसी के साथ सूबे में 200 का आंकड़ा 200 के पार हो गया है.
आंकड़ा 200 के पार
शुक्रवार की रात आठ बजे तक 17 और पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना ने अब तक 214 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और इस जानलेवा बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में कोरोना के नए मरीजों की बात करें तो बक्सर के 10, औरंगाबाद और पटना के 2-2 लोग शामिल हैं वहीं मधेपुरा, सारण और मुंगेर से एक-एक मरीज मिले हैं. शुक्रवार की बात करें तो आज बिहार के दो जिलों मुंगेर और बक्सर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. मुंगरे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 53 पर पहुंच गई है.