JAMUI: बिहार के जमुई से दिल को दहला देने वाली खबर है। जहां सगे चचेरे भाई ने भाई की हत्या कर दी। जमीन विवाद को लेकर रिश्तों को तार तार करने वाली यह घटना गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर बाजार की है । जहां एक युवक को जान से मार दिया। म़तक के परिवार बालों का आरोप है कि मेरे बेटे को पंकज रावत ने मार कर पंखे से लटका दिया ।
मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। उनके ही गोतिया के लोग पंकज रावत से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था, और मेरा देवर राजेश विश्कर्मा पूजा विसर्जन करके रात में घर लौटा । घर लौटने पर बोला कि भाभी मेरा जमीन कोई नहीं ले सकता है।
इतने में उसके चचेरा भाई पंकज रावत की पत्नी रूबी देवी बोली कि तुम बाहर आकर बोलो उसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान युवक की जान चली गई। उसको जान से मार दिया। उसको फांसी पर लटका दिया। मृतक की पत्नी, मां और भाभी शोक में डूबे हैं , क्योंकि उसके घर में कोई भी पुरुष नहीं है। एक भाई है वह भी बाहर रहता है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
जमुई से विजय कुमार कि रिपोर्ट