परसौनी के कठौर गांव एक तालाब में स्नान करने गई चचेरी भाई बहन की डूबते से मौत हो गयी है अपनी चचेरी बहन डूबता देख बचाने गया जिसमे भाई की भी डूबने से मौत हो गई।दोनों एक ही परिवार के बच्चे है जो आपस मे चचेरे भाई बहन है।दोनों मृत बच्चे की पहचान कर ली गई है जिसमे कठौर गांव के ही रविन्द्र राय का करीब 15 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार तथा दूसरा हरेन्द्र राय की 13 वर्षीय पुत्री रूपम कुमारी है।

इस दर्दनाक भाई बहन की मौत पर ग्रामीणों में भी मातम का मौहाल है।ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को पोखर से निकाला गया घटना की सूचना मिलने थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद,तथा मुखिया दिनेश प्रसाद यादव ने पहुँचकर मामले की छानबीन की।थाना अध्यक्ष ने शव की कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया। रूपम खेलते खेलते अपने घर से निकल पड़ी और स्नान करने अपने मुहल्ले के ही पोखर में चली गई।

स्नान करते समय रूपम को गहराई का पता नही चला और गहरे पानी मे फसती चली गई और चिल्लाते हुए बचने का प्रयास करने लगी।जिसे पास में खेल रहे उसके चचेरे भाई मुन्ना की नजर डूबने से बचने का प्रयास कर रही रूपम पर पड़ी।मुन्ना ने दिलेरी दिखाते हुए उसे बचाने के लिए पोखर में छलांग लगा दिया।इसी डूबने और उसे बचने के क्रम में मुन्ना तो रूपम को नही बचा सका लेकिन खुद भी नही बच पाया।और दोनों काल के गाल में समा गया

आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट