रांची : कोकर स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज में कांके विधायक समरी लाल के सौजन्य से आज एक चबूतरा का उद्घाटन हुआ. जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार और कॉलेज के छात्र संघ के सचिव रवि अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. विधायक समरी लाल ने कहा कि छात्र नेता रवि अग्रवाल के अग्रह पर आपने विधायक मत से चबूतरा की निर्माण कराया गया. कॉलेज के प्राचार्य ने विधायक को धन्यवाद दिया और कॉलेज के विकास पर कार्य करने के लिए अग्रह किया.
छात्र नेता रवि अग्रवाल ने कहा कि कॉलेज में एक पूरा चबूतरा है. जिसमें में कभी-कभी पढ़ाई भी किए है और कॉलेज के विभिन्न कार्यक्रमों उसी में होता है. यही सबको देखकर मैंने सोचा कि ख़ाली जगह को उपयोग में लाया जाए. जिससे पेड़ की जीवन भी बढ़े और छात्रों को सुविधा भी प्रदान हो.
मैंने विधायक समरी लाल से अग्रह किया कि कॉलेज में चबूतरा बनाने को जिसका नाम बैठकी रखा गया. आज का दिन मेरे लिए शुभ है. क्योंकि ठीक दो साल पूर्व आज के दिन ही मैंने छात्र संघ सचिव के पद पर निर्वाचित होकर शपथ लिया था. आज इस चबुतरा का उद्घाटन हुआ. उन्होंने कांके विधायक समरी लाल एंव पूरे कॉलेज के प्रशासन को धन्यवाद किया.
गौरी रानी की रिपोर्ट