द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतगणना शुरू हो गई है. जिसको लेकर सुबह से ही प्रत्याशियों की भीड़ मतगणना केंद्र पर लगनी शुरू हो गई है. बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों की 692 पंचायतों के लिए बुधवार को वोट डाले गए. आज सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह खराब मौसम के कारण काउंटिग लगभग एक से दो घंटे की देरी से शुरू हुआ. मतगणना दो दिनों तक चलेगी.
पटना के पालीगंज, आरा, नालंदा, नवादा, जमुई, पूर्णिया समेत 34 जिलों में मतगणना केंद्र के बाहर सुबह 7 बजे से ही उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है. काउंटिंग सेंटर के अंदर और बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए मतगणना कक्ष में कैमरे लगाए गए हैं. जानकार के अनुसार जिन लोगों को पास बना है, सिर्फ उन्हें ही काउंटिंग सेंटर में प्रवेश करने की इजाजत मिलेगी.
जानकारी हो कि बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 55.02 फीसदी मतदान हुआ. गया में सबसे ज्यादा 63.53% जबकि सीवान में 63.25 फीसदी मतदान हुआ है. कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. लेकिन कहीं-कहीं हंगामा भी हुआ. सभी जिलों में वोटरों में उत्साह रहा और जिउतिया पर्व का उपवास होने के बावजूद महिला वोटरों की भागीदारी अच्छी-खासी रही.
पंचायत चुनाव में पहले चरण की सीटों पंचायत सदस्य चुने जा चुके हैं. वहीं दूसरे चरण की सीटों पर आज मतगणना हो रही है. तीसरे चऱण की सीटों पर प्रचार जोरों पर है. तीसरे चरण के लिए 8 अक्टूबर को मतदान होना है. वहीं चौथे चरण की सीटों पर आज नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. इस चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होगा. वहीं पांचवे चरण की सीटों के लिए 29 सितंबर से नामांकन जारी है. यहां 6 अक्टूबर तक नामांकन होगा. पांचवें चरण में सभी 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव होना है.
स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट