द एचडी न्यूज डेस्क : सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में नल जल योजना में भ्रष्टाचार हुआ. कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले बिहार के पूर्व सैनिक सत्येंद्र सिंह को नल जल योजना में जब भ्रष्टाचार को उजागर किए तो उनके साथ मारपीट करके जेल भेज दिया गया. जिसके बाद वह एक महीने दो दिन तक जेल में रहे. जिसके बाद उन्होंने लगभग सभी पदाधिकारियों को पत्र लिखा लेकिन किसी तरह का कोई न्याय नहीं मिला.
आपको बता दें कि अब वह बीते एक सितंबर को मुख्यमंत्री को जनता दरबार के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है. अब अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं कि हमारी बातें को कैसे सुनी जाए. वहीं अभी भी इनका पुत्र जेल में है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि बिहार में कारगिल योद्धाओं की कोई नहीं सुनता, उल्टा उनके साथ मारपीट कर जेल भेज दिया जाता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट