द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना संकट के बीच आधी रात को अवतरित हो गए. जी हां, देश में लॉकडाउन के बीच तेजस्वी यादव ने दो वीडियो अपलोड कर महामारी पर पॉलिटिक्स की शुरुआत कर दी है. तेजस्वी की यह वीडियो 20 सेकंड और 16 सेकंड की है. दोनों वीडियो के जरिए तेजस्वी ने कोरोना महामारी फैलाने का ठीकरा अमीरों के माथे मढ़ा.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही बिहार से बाहर चले गए थे और फिलहाल वह कहां है इसका कोई अता पता नहीं है. हालांकि तेजस्वी फेसबुक ट्विटर के जरिए लगातार बिहारियों तक अपनी पहल से पहुंच रही मदद की जानकारी साझा करते रहे हैं लेकिन उन्होंने अब तक कोई वीडियो संदेश जारी नहीं किया था.
ऐसा पहली बार हुआ है लॉकडाउन के बीच जब तेजस्वी खुद अवतरित हुए हैं. तेजस्वी वीडियो संदेश के जरिए सामने आए भी हैं तो राजनीति के साथ. तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोरोना जैसी बीमारी हवाई जहाज वाले लेकर आए हैं और भुगतना पैदल चलने वाले लोगों को पड़ रहा है. पासपोर्ट वाले लोग इसे लेकर आए और इसका खामियाजा बीपीएल राशन कार्ड वाले भुगत रहे हैं.
तेजस्वी ने देश में कोरोना महामारी फैलाने का ठीकरा अमीरों के ऊपर फोड़ते हुए कहा है कि अमीरों की शान और शौकत के कारण बीमारी का हर्जाना बेचारे करोड़ों गरीब लोग भुगत रहे हैं. महामारी के बीच तेजस्वी की कोशिश अमीर-गरीब की बात कर अपना वोट बैंक साधने की नज़र आ रही है.