रांची : दुर्गा पूजा के दौरान लापरवाही का असर एक बार फिर दिखने लगा है. कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर धीरे-धीरे अपना पांव पसारने लगा है. दुर्गा पूजा में लोगों की लापरवाही के कारण कोविड के मामले बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को पूरे राज्य में एक साथ 36 पाजिटिव केस मिलने के बाद शनिवार को अकेले हटिया रेलवे स्टेशन पर 55 संक्रमित मिले हैं. ये सभी दूसरे राज्यों से आए लोग हैं. सिर्फ दो दिनों में 100 के करीब मामले मिलने से चिंता बढ़ गई है. इसलिए यह जरूरी है कि मास्क पहनें और कोविड नियमों का पालन करें. साथ ही कोरोना की वैक्सीन लें. कोविड वैक्सीन लेने के बाद भी सतर्कता जरूरी है.
राज्य में मिले 36 नए कोरोना संक्रमित, 26 रांची के
राज्य में शुक्रवार को 40,740 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें 36 संक्रमित पाए गए. इनमें 26 संक्रमित सिर्फ रांची के हैं. अन्य जिलों की बात करें तो पूर्वी सिंहभूम में छह, पश्चिमी सिंहभूम में दो तथा बोकारो व धनबाद में एक-एक नए संक्रमित की पहचान हुई. शेष जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला है. इधर, राज्य में 19 मरीज स्वस्थ भी हुए. इनमें रांची के 11, पूर्वी सिंहभूम के तीन, पश्चिमी सिंहभूम के दो तथा गोड्डा, बोकारो तथा गढ़वा के एक-एक मरीज शामिल हैं. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 183 हो गई है. बता दें कि एक समय राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 50 से भी कम हो गई थी.
1 महीने में 4 गुना बढ़े
मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में दूसरे राज्यों से आ रहे लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं पिछले 1 महीने में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 गुना बढ़ी है. 22 अक्टूबर तक राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 183 थी. इनमें से 110 केस सिर्फ रांची में थे. सचिव ने सभी सिविल सर्जनों को टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को कहा. ज्ञात हो कि राज्य में रोजाना 30 से 40,000 लोगों की करुणा जांच की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य की प्रवेश सीमा पर जांच की संख्या बढ़ाई जाए. जो भी पॉजिटिव मिलते हैं उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराए. साथ ही उनका कांटेक्ट ट्रेसिंग भी करें और ट्रेवल्स हिस्ट्री का पता लगाएं. इसके अलावा वह जिन राज्यों से आए हैं, उन राज्यों की सरकार को भी सूचित करें हर हाल में संक्रमित को अस्पताल में भर्ती कराए. बाहर घूमने पर संक्रमित लोग कई लोगों को प्रभावित कर सकते हैं. इसे लेकर उन्होंने जिले के उपायुक्त और सिविल सर्जनों को निर्देश दिया.
गौरी रानी की रिपोर्ट