बोकारो : देश में कोरोना का कहर जारी है. झारखंड में कोरोना का तीसरा मरीज मिला है. कोरोना संक्रमित यह मरीज बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड अंतर्गत तेलो का रहने वाली है. वह कुछ दिनों पूर्व बांग्लादेश से लौटी थी.स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. अबतक कुल 775 लोगों की जांच में 574 रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं. 198 की रिपोर्ट का इंतजार है. झारखंड में कोरोना का तीसरा मरीज मिला, बोकारो के चंद्रपुरा का है रहने वाला है.

झारखंड में कोरोना वायरस का एक और मरीज टेस्टै में पॉजिटिव पाया गया है. अब झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. मरीज बोकारो जिले के चंद्रपुरा का रहने वाली है. उपायुक्त मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि चंद्रपुरा प्रखंड के तीन दंपत्ति बांग्लादेश के ढाका में हुए तब्लीगी जमात में शामिल होकर विगत 15 मार्च को चंद्रपुरा अपने अपने घर लौटे थे. तीनों दंपत्ति की स्क्रीनिंग कराई गई. तत्पश्चात उन्हें चास स्थित शैक्षणिक संस्थान जीजीईएस के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया.

पिछले दिनों तीनों दंपत्तियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें एक महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. गौरतलब है कि अबतक झारखंड में दो लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.


राकेश शर्मा की रिपोर्ट