नई दिल्ली : दिल्ली में टीकाकरण के लिए 1,000 केंद्र बनाए जाएंगे इनमें पहले चरण में करीब 600 केंद्र होंगे. अधिकारियों ने बताया कि हर टीकाकरण केंद्र पर कई बूथ होंगे और हर बूथ में कम से कम 100 लोगों को टीका दिया जा सकेगा. वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज चेन्नई में हैं. ड्राई रन के बाद सरकार जल्द ही वैक्सीनेशन का काम शुरू करने वाली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दो दिन पहले कहा था कि 10 दिन के अंदर वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो सकता है. फ्रंट लाइन वर्कर्स को 13 या 14 जनवरी से वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है.
देश में आज कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का दूसरा चरण चलाया जा रहा है. यूपी, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश को छोड़ कर देश के बाकी राज्यों के 736 जिलों में वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है. देश में कोरोना के दो टीके- कोविशील्ड और कोवैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद ड्राई रन किया जा रहा है. इससे पहले दो जनवरी को देश के करीब 125 जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था.
नार्थ दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश कस्तूरबा गांधी अस्पताल में ड्राई रन वैक्सीनशन सेंटर का निरीक्षण करने पुहंचे. निरक्षण के बाद उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि देश को वैक्सीन मिल रही है. उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर ड्राई रन और तैयारियों को लेकर निगम के अस्पतालों को सक्षम बताया.
देश की राजधानी दिल्ली, पटना, जयपुर, बेंगलुरु समेत कई शहरों में ड्राइ रन चल रहा है. दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में 25 लोगों पर वैक्सीनेशन का ड्राइ रन किया जा रहा है. वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन और ऑब्जरवेशन साइट बनाई गई हैं. ऑब्जरवेशन रूम में वैक्सीन दिए जाने वाले व्यक्ति को 30 मिनट इंतजार करना होता है. वैक्सीन लगवाने वाले को अगर कोई दिक्कत हो तो इमरजेंसी स्तिथि में उसे अस्पताल पहुचाने का भी इंतजाम है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना वायरस वैक्सीन के दूसरे फेज का ड्राई रन चल रहा है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि तीन करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स की लिस्ट तैयार की गई है. यूपी, हरियाणा और अरुणाचल को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि मैं खुश हूं कि इतने कम समय में भारत ने वैक्सीन के विकास में बहुत अच्छा काम किया है. हमारी दो वैक्सीन को अनुमति दी गई है. हम यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में हैं कि जल्द ही ये वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स से शुरू करके देश के लोगों को दी जाएगी.
केंद्र के साथ बैठक में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा वैक्सीन का खर्च केंद्र सरकार उठाए. साथ ही वैक्सीन के स्टोरेज का मुद्दा भी उठाया. वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर सियासत भी जारी है. यूपी बीजेपी के नेता विनीत अग्रवालने वैक्सीन का विरोध करने वालों को गद्दार कहा है.