BIHAR: बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने लोगों के बिच हड़कंप मचा दिया है। ऐसी की हड़कंप मचा देने वली खबर बिहार के भागलपुर से आई है। जहां गुरुवार को 9 साल के बच्चे की कोविड से मौत हो गई। बताया जा रहा की बच्चा बांका का रहने वाला था। बच्चा कोरोना संक्रमित हो गया था ,जिससे संक्रमित होने के बाद उसके फेफड़े में इंफेक्शन फैल गया था, बच्चे की हालत ख़राब होता देख परिजनों ने उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार की रात उसने दम तोड़ दिया।
भागलपुर में जहां एक ओर 9 साल के बच्चे की कोविड से मौत हो गई वहीं दूसरी ओर भागलपुर में ही एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित हो गए।
गुरुवार को बिहार में 24 घंटे में 472 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। जहां इनमें से राजधानी पटना के 156 केस मिले। बिहार के अन्य जिलों ,भागलपुर में 44, अररिया में 27, बांका में 6 और बेगूसराय जिले में 6 नए कोरोना संक्रमितों पाए गए । राज्य में अभी कोरोना के 2327 सक्रिय मरीज हैं।
पटना से मिताली की रिपोर्ट