नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली के परिवार के सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. सौरभ गांगुली के बड़े भाई और क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव स्नेहाशीष गांगुली इस घातक वायरस से संक्रमित मिले, जो जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा कि चारों ने स्वास्थ्य संबंधी शिकायत की जो सभी लक्षण COVID-19 संक्रमण की तरह की थे, जब वे बेहाला में गांगुली के पैतृक घर के बजाय किसी दूसरी जगह रह रहे थे. टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के चारों सदस्यों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया.
नर्सिंग होम के सूत्रों ने कहा कि उन्हें छुट्टी दी जाएगी या नहीं, यह टेस्ट रिपोर्ट पर निर्भर करता है. इससे पहले गांगुली ने कहा था कि जब वायरस खत्म हो जाएगा तो क्रिकेट बहाल होगा. कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है. इतना ही नहीं, प्रतिष्ठित टी-20 लीग आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है.