रांची : पूरा देश कोरोना के कहर से जुझ रहा है. देश में करीब 1400 से ज्यादा कोरोना के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. भारत में कोरोना से 38 मरीज की मौत हो गई है. कोरोना के कहर से झारखंड अभी बचा हुआ था. झारखंड की राजधानी रांची में पहला पॉजिटिव केस मिला है. हेल्थ सेक्रेटरी ने कंफर्म किया है कि झारखंड का पहला कोरोना केस मिला है. यह लोग हिंदपीढ़ी के मस्जिद में रह रहे थे.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी ने झारखंड में इंट्री मार ली है. ऐसी सूचना आ रही है कि हिंदपीढ़ी में मलेशिया से आई एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद हिंदपीढ़ी सहित पूरे जिले को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार संक्रमित युवती को क्वारंटाइन के लिए खेलगांव में रखा गया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे रिम्स में शिफ्ट किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती रांची के हिंदपीढ़ी की रहने वाली है. उसकी ट्रैवल हिस्ट्री मलेशिया की है. इधर जिला पुलिस-प्रशासन ने पूरे सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराना शुरू कर दिया है.


सन्नी शरद की रिपोर्ट