नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी का संकट हिंदुस्तान में बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 1100 के पार कर गई है, जबकि 30 लोग अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के दर्जनोंभर पॉजिटिव मामले सामने आए, जिसके बाद हड़कंप मच गया. इस बीच पलायन के मसले पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

अफवाह फैलाने वाले पर केस दर्ज
मुंबई में सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है. व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप पर कोरोना वायरस को लेकर अफाह फैलाई और कहा कि कुछ इलाकों में मिलट्री बुला ली गई है और लोगों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज किया है.


मजदूरों को लेकर सरकारों ने बसों का कराया प्रबंध
देश के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन के बीच हजारों प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की खबरें आ रही हैं. दिल्ली-एनसीआर से लेकर दक्षिण के कई राज्यों में मजदूर अपने गांव वापस जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े. इस बीच कई राज्य सरकारों ने मजदूरों के लिए बसों का इंतजाम करवाया, ताकि मजदूर अपने घर जल्द से जल्द पहुंच सकें.

