द एचडी न्यूज डेस्क : पूरा देश कोरोना का कहर झेल रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 96 हजार के करीब पहुंच चुका है. कोरोना वायरस से अबतक 3029 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 36824 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 38.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
कोरोना के कहर से सभी तरह के परीक्षाओं पर असर पड़ा है. बिहार की बात करें तो यहां पर अभी तक मैट्रिक का रिजल्ट नहीं आया है. जबकि इसका एग्जाम फरवरी के आसपास खत्म हो गई थी. सभी बच्चे रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
बच्चों के लिए राहत की बात यह है कि वजगृह में रखी मैट्रिक की सभी कॉपियां लगभग 28 जिलों में पहुंच चुकी है. कॉपियां अधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थियों की मंगवाई गई है. एक्सपर्ट की मौजूदगी में सभी कॉपियों का वेरिफिकेशन होगा. वीडियो कॉलिंग के जरिए टॉपर्स का वेरिफिकेशन होगा. 19 से 20 मई के बीच मैट्रिक का रिजल्ट आ सकता है. आज शाम से टॉपर का वेरीफिकेशन शुरू होगा.
राजन कुमार की रिपोर्ट