द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बिहार में कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन की बात धीरे-धीरे स्पष्ट हो रही है. वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन एक रणनीति के तहत की जाएगी. इस रणनीति के तहत पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मियों और कोरोना वारियर्स को वैक्सीन लगेगी. उसके बाद बुज़ुर्ग लोगों को दूसरी प्राथमिकता दी जाएगी. अन्य लोगों को फ़िलहाल वैक्सीन के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है. साथ ही लोगों को वैक्सीन के लिए कीमत चुकानी पड़ सकती है.

कई कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल के शुरुआत में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. सरकार की रणनीति धीरे-धीरे रही है. कोरोना केस के बढ़ते प्रहार से वैक्सीन की जल्द से जल्द उपयोगिता बढ़ती जा रही है. रोज़ के बढ़ता केस को देखते हुए भारत अभी मुख्यतः पांच वैक्सीन पर काम कर रही है. वैक्सीन के लॉंच के साथ-साथ महामारी पर नियंत्रण किया जा सकता है.
