भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर संक्रमण के नए मामलों की संख्या रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 49,310 पर पहुंच गई. यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 45 हजार से अधिक रही है और तीसरी बार है, जब नए मामलों की संख्या 40 हजार से अधिक रही है.
कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 49,310 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले शुक्रवार को बढ़कर 1,287,945 पर पहुंच गए जबकि 817,208 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में इस महामारी से 740 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 30,601 हो गई है.