द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना वैक्सीन से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. कोरोना वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे 14 जनवरी को विशेष विमान से पटना पहुंचेगी. मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को दिन में 12 बजे बिहार की धरती पर विशेष विमान से कोरोना की वैक्सीन पहुंच जाएगी. विमान को पूरी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही इसे पटना लाया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट ने कोरोना वैक्सीन से रिलेटड लिस्ट दे दी है.
पटना एयरपोर्ट पर भी सैनिटाइजेशन की विशेष व्यवस्था होगी. वैक्सीन को यहां से विशेष वाहन से नालंदा मेडिकल कॉलेज NMCH में ले जाया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ यातायात व्यवस्था पर भी पूरी नजर रहेगी. कोरोना वैक्सीन लेकर जाने वाले वाहने का रास्ता भी पहले से तय करके रखा जाएगा.
16 जनवरी को यहां होगा हेल्थ वर्करों का वैक्सीनेशन
पटना मेडिकल कॉलेज PMCH
नालंदा मेडिकल कॉलेज NMCH
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान IGIMS
पारस हॉस्पिटल, पटना
रुबन हॉसपिटल, पाटलिपुत्रा बिग अपोलो हॉस्पिटल , अगमकुआं
मनेर PHC
बिहटा PHC
दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल
फुलवारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
धनरुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
अनुमंडलीय अस्पताल मसौढ़ी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा गुरु गोविंद सिंह जिला अस्पताल, पटना सिटी
अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तियारपुर
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट