रांची : कोरोना की वैक्सीन को लेकर शुक्रवार को झारखंड के 20 जिलों में ड्राई रन किया गया. रांची में सदर अस्पताल समेत 16 सीएचसी केंद्रों पर टीकाकरण का ड्राई रन आयोजित किया गया. इस दौरान हर केंद्र पर कुल 448 लोगों पर वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया गया. ये रिहर्सल पूरी तरह सफल रहा तथा कहीं से भी किसी प्रकार की दिक्कत की कोई सूचना नहीं आई.
वहीं रांची के अलावा राज्य के 188 स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीन के ड्राई रन की प्रक्रिया चल रही है. रांची के सिविल सर्जन वीबी प्रसाद ने बताया कि टीकाकरण के रिहर्सल के दौरान यहां किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. डेटा एंट्री से लेकर एंबुलेंस की व्यवस्था समेत सारी चीजें पुख्ता रहीं.
सॉफ्टवेयर को-विन में भी नहीं आई परेशानी
दरअसल, पिछली बार दो जनवरी को रांची में हुए रिहर्सल के दौरान सॉफ्टवेयर में खामी के कारण काफी परेशानी हुई थी. जिले से जो नाम भेजे गए थे वो पूरी सूची ही बदल गई थी. लेकिन इस बार इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. सॉफ्टवेयर को-विन के सही काम करने के अलावा जो पैड डेटा एंट्री ऑपरेटर को दिया गया था उसमें भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई.
निजी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों तो दी गई प्रक्रिया की जानकारी
वहीं टीकाकरण के इस पूर्वाभ्यास के दौरान निजी अस्पतालों के साथ ऑपरेशनल गाइडलाइन शेयर किया गया है. इसमें रांची के आधा दर्जन से ज्यादा निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे और यहां चल रहे टीकाकरण की प्रक्रिया को समझा. उन्हें एक-एक व्यवस्था की जानकारी पूरे विस्तार से दी गई. इसके अलावा ड्राई रन करनेवाले निजी अस्पतालों से सूची भी मांगी गई है.
अब बस केंद्र के निर्देश का इंतजार
झारखंड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य में एक लाख 25 हजार से ज्यादा सीरिंज की व्यवस्था की गई है. इस काम में 7500 से ज्यादा वॉलंटियर लगाए गए हैं. इसके लिए प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर का भी सहयोग लिया जा रहा है. टीकाकरण के लिए 1672 केंद्र बनाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब बस केंद्र के निर्देशों का इंतजार है. जिस तरह हमने कोरोना को नियंत्रित करने में अपनी भूमिका निभाई है, हमें विश्वास है उसी तरह हम टीकाकरण को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट