पटना : लंबे समय का इंतजार खत्म हो चुका है. आज से बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना वैक्सीनशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आज सुबह 11 बजे बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीनशन का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद राज्य में भर वैक्सीनशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पटना में वैक्सीनशन के 16 केंद्र बनाए गए हैं.
पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी जाएगी वैक्सीन
मिली जानकारी अनुसार बिहार में पहले सफाईकर्मियों को वैक्सीन लगेगी, जिन्होंने पूरे कोरोना काल सफाई सफाई का ध्यान रखा है. इसके बाद फर्स्ट फेज के वैक्सीनशन में फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी अनुसार पहले फेज में लगभग चार लाख 67 हजार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
पूरे बिहार 300 टीकाकरण केंद्र
आपको बता दें कि पूरे बिहार में टीकाकरण के लिए कुल 300 केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्र पर प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है. हर केंद्र पर टीकाकरण के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है. एक दिन में हर केंद्र पर कुल 100 लोगों को टीका दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो को-वीन पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को ही वैक्सीन दी जाएगी.
इन जगहों पर लगेगा टीका
गौरतलब है कि जिन 300 जगहों पर वैक्सीनेशन की शरुआत होगी, उनमें सूबे के सभी नौ सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, पांच प्राइवेट कॉलेज (किशनगंज, कटिहार, मधुबनी, राहेतास एवं सहरसा), 21 सदर अस्पताल, 17 अनुमंडलीय अस्पताल, 208 प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी एवं सीएचसी), एक नर्सिंग स्कूल (बक्सर), तीन रेफरल अस्पताल एवं शेष 36 प्राइवेट संस्थान शामिल हैं.